जयपुर में अगले 2 दिन रहने वाली हैं पानी की किल्लत, मेंटेनेंस के चलते सोमवार और मंगलवार को नहीं होगी सप्लाई

By: Ankur Sun, 26 Sept 2021 11:43:55

जयपुर में अगले 2 दिन रहने वाली हैं पानी की किल्लत, मेंटेनेंस के चलते सोमवार और मंगलवार को नहीं होगी सप्लाई

जयपुर शहर के बड़े हिस्से में बीसलपुर का पानी सप्लाई किया जाता हैं। लेकिन आने वाले दो दिन राजधानी का एक चौथाई हिस्सा पानी से वंचित रहने वाला हैं क्योंकि अमानीशाह हेडवर्क पर मेंटेनेंस वर्क के चलते पम्प पम्प हाउस को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा। इस वजह से सोमवार और मंगलवार को पानी नहीं आएगा। अमानीशाह हेडवर्क्स पर बने स्टोरेज और पम्प हाउस पर मेंटेनेंस और साफ-सफाई का काम करवाया जाएगा। इसके अलावा पम्प हाउस पर कुछ जगह रिसाव भी हो रहा है, जिसे रिपेयर किया जाना है।

इसके चलते पम्प हाउस को 27 सितम्बर सुबह 10 बजे से 28 सितम्बर शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके चलते 27 सितम्बर को शाम की और 28 सितम्बर को सुबह की सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह 28 सितम्बर को शाम की सप्लाई चुनिंदा स्थानों पर कम प्रेशर के साथ की जाएगी। पानी की सामान्य सप्लाई 29 सितम्बर को सुबह से होगी। जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) का यह निर्णय एक दिन पहले लेने से करीब 5 लाख से ज्यादा की आबादी को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। रविवार शाम की सप्लाई हो चुकी है और सोमवार सुबह कुछ एरिया में ही पानी सप्लाई होगा। ऐसे में लोगों को पानी स्टोर करने का भी समय नहीं मिलेगा।

इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

जयपुर के अम्बाबाड़ी, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, वीकेआई एरिया, हरमाड़ा, कुकरखेड़ा मंडी, गोपालबाड़ी, सिंहद्वार, अनोखा गांव, दादी का फाटक, बनीपार्क के अलावा झोटवाड़ा, निवारू रोड से लगते कुछ एरिया में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इन एरिया में पानी की कमी को देखते हुए जलदाय विभाग की तरफ से टैंकरों से पानी सप्लाई करने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : पेपर बांटने में देरी व सील खुली होने पर अभ्यर्थियों ने लगाए धांधली के आरोप, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

# जैसलमेर : छोटे भाई को शिक्षक बनाने के लिए बड़े ने फर्जी तरीके से दी परीक्षा, दांव पर लगा दी अपनी सरकारी नौकरी

# बीकानेर : REET में नकल को अंजाम देने के लिए 6 लाख रुपए में बेची गई ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पलें, 4 गिरफ्तार

# राजस्थान में कल से खुलने जा रहे पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल, ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर 40% स्टूडेंट्स को बुलाया

# भरतपुर : REET पेपर से पहले लड़की के साथ हुआ हादसा, सेंटर में कराई गई लेटकर पेपर देने की व्यवस्था

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com